Tuesday 27 December 2016

मोटोरोला का 39999 रुपये का स्मार्टफोन 338 रुपये में, जानें क्या है ऑफर


मोटोरोला का 39999 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा है 338 रुपये में, जानें क्या है ऑफर

नई दिल्ली। मोटोरोला ने कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और यूजर्स को ये हैंडसेट्स पसंद भी आए हैं। अगर आपको भी मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पसंद हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। दरअसल, टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी Verizon पर यह स्मार्टफोन 338 रुपये की आसान EMI पर मिल रहा है। आपको बता दें कि इस फोन की वास्तविक कीमत 39,999 रुपये है। ग्राहक इसे 24 महीने की आसान EMI पर खरीद सकते हैं। यह फोन 2 वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, वहीं, दूसरा फोन 64जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। यह ऑफर केवल 32जीबी वेरिएंट पर है।
Motorola Moto Z Droid के फीचर्स:
याद दिला दें, इस फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी एमोलेड डिस्पले है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।



इस फोन में 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह फोन टर्बो चार्जिंग फीचर से लैस है, जिसमें महज 15 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे तक बैटरी चल सकती है। यह फोन ब्लैक/लूनर ग्रे या व्हाइट/फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Youtube ;-
Subscribe :- www.youtube.com/c/phoneocean

No comments:

Post a Comment

Pubg Mobile Global 1.4.0 APK download INDIA

ABOUT THE GAME PUBG MOBILE is a Battle Royale mobile game created independently by Lightspeed & Quantum Studios of Tencent Game, officia...